Breaking

रविवार, 10 अगस्त 2025

रद्दीपुर में बैंकमित्र से 5.45 लाख की लूट व फायरिंग की घटना में पुलिस के हाथ खाली

रद्दीपुर में बैंकमित्र से 5.45 लाख की लूट व फायरिंग की घटना में पुलिस के हाथ खाली, कैमरे देख मुंह घुमा ले रहे थे बदमाश

देवकली रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के रद्दीपुर में हौसलाबुलंद बदमाशों द्वारा बैंकमित्र से की गई 5.45 लाख की लूट व फायरिंग की घटना का खुलासा पुलिस दूसरे दिन भी नहीं कर सकी। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं दूसरे दिन भी पुलिस ने सघन जांच की और पियरी से घटनास्थल तक के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। यहां तक कि छानबीन के लिए सर्किल के अधिकांश थानों से फोर्स सहित सीओ सिटी भी पहुंचे लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। हालांकि कुछ संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बदमाश इतने शातिर थे कि रास्ते में जहां भी कैमरे लगे थे, वहां से गुजरने के दौरान वो अपने चेहरे या तो घुमा ले रहे थे, या फिर मुंह पर हाथ रख ले रहे थे। ये देखकर ऐसा लग रहा था कि संभवतः लुटेरे स्थानीय रहे होंगे या फिर लूट के पहले कई दिनों तक पूरे क्षेत्र की रेकी की होगी, इसी वजह से उन्हें हर कैमरे के बारे में उन्हें पता था। बता दें कि धरवां में जनसेवा केंद्र चलाने वाले जेवल निवासी छोटेलाल प्रजापति शुक्रवार को पियरी स्थित यूनियन बैंक से 5.45 लाख रूपए निकालकर बाइक से घर जा रहा था। इस बीच रद्दीपुर में मुंह बांधकर बाइक से आए 3 बदमाशों ने असलहा दिखाकर उससे रूपयों से भरा बैग लूट लिया था। जिसके बाद युवक ने आगे देवचंदपुर में मौजूद अपने दोस्त को फोन किया तो उसने बैंक के गार्ड से कहकर लुटेरों को पकड़ने के लिए उनका रास्ता रोका लेकिन हौसलाबुलंद लुटेरे डरने की बजाय गार्ड आदि के सामने फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। अब तक इस मामले में पुलिस को खास सुराग नहीं मिल पाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments