Breaking

रविवार, 10 अगस्त 2025

जहरीले कोबरा के डंसने से बौरवां में शौच जा रही गृहणी हुई मृतप्राय

जहरीले कोबरा के डंसने से बौरवां में शौच जा रही गृहणी हुई मृतप्राय, जिला अस्पताल से रेफर महिला की वेंटिलेटर से बची जान

सैदपुर थानाक्षेत्र के बौरवां में शौच को गयी गृहिणी को कोबरा सांप ने डंस लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ी तो उसे सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहां के चिकित्सकों ने भी थकहार कर उसे वाराणसी के लिए रेफर किया तो परिजन सादीभादी के न्यू लीलावती अस्पताल में आये, जहां वेंटिलेटर पर रखकर समुचित इलाज के जरिये एक बार फिर से चिकित्सकों ने महिला की जान बचा ली। बौरवां निवासिनी 50 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी कैलाश राम शनिवार की भोर में उठी और शौच करने गयी। जहां बारिश के दौरान निकले सांप पर उसका पैर पड़ गया। सांप कोबरा था और उसने उसके पैरों में डंस लिया। बेहद विषैले सांप का जहर उसके शरीर में फौरन फैलने लगा तो परिजन भोर में ही उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आये, जहां चिकित्सकों ने फौरन एन्टी स्नेक वेनम के कई वायल लगाए लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। ये देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां कुछ घण्टों तक इलाज किया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो वहां थकहार चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस अवधि में एन्टी स्नेक वेनम के कुल 14 वायल लगाए गए थे, इसके बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ और महिला मृतप्रायः अवस्था में पड़ी रही। इधर पूर्व में सर्पदंश से पीड़ितों की वेंटिलेटर से जान बचाने सम्बन्धी प्रमुखता से प्रकाशित खबरों के चलते सूचना पाकर परिजन शनिवार की सुबह 10 बजे वाराणसी जाने की बजाय सादीभादी मोड़ स्थित न्यू लीलावती अस्पताल में आये। जहां महिला को मृतप्रायः अवस्था मे ही फौरन वेंटिलेटर पर रखकर डॉ राजीव यादव, डॉ जेके पांडेय आदि ने उसका उपचार शुरू कर दिया। जिसके कुछ ही घण्टों में महिला की हालत में सुधार हुआ और उसकी जान बच गयी। प्रबंधक नितेश यादव ने बताया कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल से रेफर होकर आयी महिला की हालत में अब सुधार है, जल्द ही उन्हें घर भेज दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments