Breaking

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

Lmp. भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा आयोजित दंत जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

लखीमपुर खीरी, 15 जुलाई 2025। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा लखीमपुर खीरी के सौजन्य से गुरु नानक इंटर कॉलेज (निकट नहरिया) में आज प्रातः 10:00 बजे से निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

इस सेवा कार्य में प्रताप डेंटल क्लिनिक के सुप्रसिद्ध डॉ. पवन निगम द्वारा 130 विद्यार्थियों व नागरिकों के दंत परीक्षण किए गए और आवश्यक दवाएं नि:शुल्क वितरित की गईं। शाखाध्यक्ष अनीता निगम ने बच्चों को दांतों की नियमित सफाई व देखभाल के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ दांत न केवल भोजन की शक्ति हैं, बल्कि आत्मविश्वास की मुस्कान भी हैं।

 इस अवसर पर प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिनेश गुप्ता, संरक्षक रमेश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष अनीता निगम, सचिव रीना गुप्ता, महिला संयोजिका मीना जयसवाल, मंजू मन्नार की रेनू गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, वर्षा सक्सेना आदि पदाधिकारी, विद्यालय स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही। यह शिविर न केवल सेवा भाव का प्रतीक बना, बल्कि जन-जागरूकता की दिशा में एक प्रभावी पहल भी सिद्ध हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments