Breaking

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

इमिलियां में बालक को कथित रूप से कट्टा सटाने वाले बदमाश को पकड़कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल

इमिलियां में बालक को कथित रूप से कट्टा सटाने वाले बदमाश को पकड़कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नंदगंज थानाक्षेत्र के इमिलियां में बदमाश द्वारा बालक को कथित रूप से कट्टा सटाने के बाद ग्रामीणों द्वारा उसकी जमकर पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जबकि इसी बदमाश को पुलिस ने इमिलियां से अवैध कट्टे संग गिरफ्तार कर सोमवार की दोपहर 1 बजे जेल भेजने का दावा किया है। हुआ ये कि इमिलियां निवासी दो सगे भाई विजय कुमार व रमाकांत का जमीनी विवाद था। जिसमें एक भाई ने सिहोरी निवासी 3 बदमाशों को बुला लिया। इस बीच उनमें से एक बदमाश ने कथित रूप से एक 13 साल के बालक को कट्टा सटा दिया। जिसके बाद बालक शोर मचाते हुए भागा और ग्रामीणों को पूरी बात बता दी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण वहां पहुंचे और बदमाशों को पकड़ा तो 2 बदमाश मौके से फरार हो गए लेकिन 1 बदमाश उनकी पकड़ में आ गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। इधर ग्रामीणों द्वारा बदमाश को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वहीं घटना के बाद एक पक्ष के विजय कुमार ने थाने में बदमाश सूरज के खिलाफ नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने बदमाश सूरज कुमार पुत्र सुखराम निवासी सिहोरी को इमिलियां गांव से अवैध कट्टे संग गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि 3 संदिग्ध विजय राम पुत्र दुखहरन को जान से मारने की नीयत से दौड़ा रहे हैं। जिसमें 1 के पास अवैध असलहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर एक बदमाश सूरज को दबोच लिया और बाकी के दो फरार हो गए। टीम में एसआई लालता प्रसाद यादव सहित हेकां अनिल वर्मा व कां. विनय नायक रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments