Breaking

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

#CrimeStory - लखनऊ : कपड़ा कारोबारी के सुसाइड मामले में साढ़ू और साली पर मुकदमा दर्ज read more

कपड़ा कारोबारी के सुसाइड मामले में साढ़ू और साली पर मुकदमा दर्ज , संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद,दोनों गिरफ्तार
 
लखनऊ राजधानी में कपड़ा कारोबारी शोभित रस्तोगी के सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने साली और साढ़ू के खिलाऊ मुदकदमा दर्ज कर लिया है। चूंकि सुसाइड नोट में इन दोनों का भी जिक्र किया गया है। साढ़ू और साली के बीच संपत्ति को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। शोभित के ससुराल में काफी संपत्ति है और उनकी सास लखनऊ आकर रहना चाहती थी लेकिन साली और साढ़ू ने उन्हें आने ही नहीं दिया और पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाह रहे थे। शोभित रस्तोगी ने बढ़ते कर्ज से परेशान होकर इन सबसे से मदद मांगी तो इन्होंने भी हाथ खड़ा कर दिया। जिससे परेशान होकर शोभित ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी। हालांकि पुलिस साली और साढ़ू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि चौक के अशरफाबाद निवासी शोभित रस्तोगी तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। इनकी राजापुरम में कपड़े की दुकान थी। इनकी बेटी ख्याति हाईस्कूल में पढ़ती थी। इनके भाई शरद और शेखर राजा बाजार में रहते है। शेखर का कहना है कि ख्याति ने फोन से रात साढ़े चार बजे पापा मम्मी की तबियत खराब होने की बात बताई थी। जल्दी आने की बात कहकर फोन कट गया था। जब वह घर पहुंचे तो शोभित कमरे के अंदर बंद मिला। दूसरी चाभी लेकर दरवाजा खोला। भीतर जाने पर देखा कि शोभित व बेटी ख्याति बिस्तर पर पड़े मिले। शोभित की पत्नी सुचिता आंगन में पड़ी मिलीं, तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में तीनों को लेकर ट्रामा सेंटर भागे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सुसाइड के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में यह निकल कर आया कि कपड़ा कारोबारी शोभित ने पूरे परिवार सहित आत्महत्या करने की पहले से ही प्लान बना लिया था। इसलिए एक दिन पहले ही अपने घर की चाभी भाई को दे दिया था। रविवार की रात कोल्डडिंग के बोतल में जहरीला पदार्थ डालकर पहले खुद पीया होगा फिर पत्नी और बेटी को पिलाया होगा। शोभित की पत्नी सुचिता का जहां शव मिला वहां पर टूटी हुई चूड़ियां मिली है। जिसे फारेंसिक ने कब्जे में ले लिया है। इस पूरे मामले में परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है लेकिन मौके से मिले सुसाइड नाेट में साढ़ू और साली पर गंभीर आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साढ़ू और साले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में अभी तक पता चला कि शोभित की बहन सुचिता के की दो शादी शुदा बहने हैं। एक बहन मुदिता अपने पति विवेक के साथ नेपाल गंज में स्थित मायके में मां के साथ रहती है। मुदिता का पिछले कुछ दिनों से बहनों से किसी वजह से बात नहीं रही थी। बहनों से अनबन की वहज से सुचिता अपनी मां से भी बात नहीं कर पा रही थी। इसका सुसाइड नोट में बकायदा जिक्र किया गया है। पुलिस ने जब पूरे मामले की गहराई से छानबीन की तो निकल कर आया कि शोभित से साढ़े विवेक और साली मुदिता ने लाखों रुपये उधार लिये थे। शोभित का जब लोन बढ़ता गया तो वह अपने उधार के पैसे को साढ़ू और साली से मांगा लेकिन वह देने को तैयार नहीं हुए। शोभित कई बार साढ़ू और साली से मन्नते की लेकिन पैसा देने बजाय फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया।पूछताछ में एक और बात सामने निकल कर आयी कि शोभित अपनी पत्नी और बेटी के साथ घटना के कुछ दिन पहले ससुराल नेपालगंज गया था। वहां पर जाकर सास, साली और साढ़ू को बताया कि उसने चालीस से पचास लाख का लोन रखा हुआ है। व्यापार कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। जिसकी वजह से घाटा हो रहा है और किश्त नहीं भर पा रहा है। बैंक के एजेंट आए दिन घर आकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे है। ऐसे में हमारा उधार का पैसा चुकता कर दो, जिससे अपनी लोन की किश्त भर सकू। इस दौरान साली और साढ़ू ने उसकी एक नहीं सुनी और अपमान करके ससुराल से भगा दिया था। इतना ही नहीं ससुराल की संपत्ति में शोभित का जो हक बनता था उसे भी देने से इंकार कर दिया। इस बात को भी शोभित को काफी सदमा लगा। कपड़ा कारोबारी के साथ काम करने वाले व्यापारी व उनके परिचितों ने बताया कि शोभित ने बैंक का लोन चुकता करने के लिए शूदखोरों से भी कर्ज ले रखा था। चूंकि शोभित को पता था कि ससुराल में भारी भरकम जो संपत्ति है वह उसे भी मिलेगी। वहां की संपत्ति को बेचकर बैंक का कर्ज उतार देगा। साली और साढ़ू ने भी उधार लिये पैसे को लौटाने को कहा था लेकिन जब बुरा वक्त आया तो सभी ने साथ छोड़ दिया और इस बीच बैंक का लोन चुकता करने के लिए सूद खोरों से भी कर्च लेता गया। अन्त में जब ससुराल ने भी मुंह फेर लिया तो शोभित टूट गया क्योंकि बैंक एजेंट व सूद खोरों के ताकादे से परेशान होकर परिवार सहित खुदकुशी करने का अंतिम रास्ता चुना। मंगलवार को तीनों के शवों को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments