पूरामुफ्ती गुरुद्वारा के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट, रोडवेज बस ने ऑटो रिक्शा और अर्टिगा में मारी टक्कर.
प्रयागराज पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा के पास रविवार को जीटी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो और अर्टिगा कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बस के नीचे घुस गया। दुर्घटना में ऑटो चालक समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक दुधमुंहा बच्चा भी शामिल है। ऑटो चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। अर्टिगा सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। पूरामुफ्ती पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया। जेसीबी और क्रेन मंगवाकर ऑटो को बस के नीचे से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से एसआरएन हॉस्पिटल भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है।हादसे के बाद जीटी रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आवागमन पूरी तरह ठप हो गया जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्लियर कराया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी लेकिन पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखी।हादसे के समय मौके से गुजर रहे चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपनी गाड़ी रोककर स्वयं बचाव कार्य में हाथ बंटाया और पुलिस-प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें ऑटो चालक की हालत चिंताजनक है। घायलों को एंबुलेंस से त्वरित अस्पताल भेजा गया है। जाम को हटाकर शांति व्यवस्था कायम कर ली गई है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिम्मेदार प्रशासन से मांग है कि इस व्यस्त मार्ग पर ट्रैफिक मॉनिटरिंग और स्पीड कंट्रोल के ठोस उपाय जल्द लागू किए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments