Breaking

सोमवार, 21 जुलाई 2025

देवर के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या फिर वॉट्सऐप चैट से खुला गया राज!

राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर अवैध संबंध में पति की हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां पर एक पत्नी ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। जांच में पता चला है कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका निवासी करण देव (35) की उसकी पत्नी सुष्मित देव ने बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि सुष्मिता देव ने प्रेमी राहुल देव के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी, जिसका खुलासा व्हाट्सएप चैट से हुआ। करण देव 13 जुलाई को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। मामले की जांच करने वाली पुलिस ने अंततः उनकी पत्नी सुष्मिता और भाई राहुल को हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
सुष्मिता ने करण के परिवार को बताया था कि उसकी मौत बिजली के झटके से हुई है। जब उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल ने इसे आकस्मिक मौत बताकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। इस पर संदेह होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।घटना के तीन दिन बाद मृतक के छोटे भाई कुणाल ने अपने भाई की मौत पर शक जताया। उसने पुलिस को बताया कि हो सकता है कि उसकी पत्नी सुष्मिता और भाई राहुल ने मिलकर हत्या की हो। इसी दौरान सुष्मिता और राहुल के बीच हुई व्हाट्सएप चैट पुलिस को मिली।नींद की गोलियां खाने के बाद बिजली का झटका: चैट से पता चला है कि सुष्मिता और राहुल के बीच अवैध संबंध करण की हत्या की मुख्य वजह थे। पता चला है कि राहुल ने ही उसे अपने भाई की हत्या के लिए क्या करना है, इसकी सलाह दी थी। उसने करण को बेहोश करने के लिए उसके खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। फिर, मौत को आकस्मिक मौत जैसा दिखाने के लिए, दोनों ने करण को बिजली का झटका दिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह बात कबूल की। जांच में पता चला कि सुष्मिता और राहुल के बीच दो साल से अवैध संबंध थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments