यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांवड़ियों की तुलना गुंडा-माफिया से की है। मौर्य ने कहा कि कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपनी जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “ये कांवड़िए नहीं हैं। क्योंकि इन कांवड़ियों का अराध्य इतना भोला-भाला है कि लोग उसे भोले बाबा कहते हैं। तो भोले बाबा का जो भक्त है वह इतना हिंसक कैसे हो सकता है। विस्थापितों की लड़ाई संभाली वह इतना बड़ा अपराधी कैसे हो सकता है। वह इतना बड़ा अराजक तत्व कैसे हो सकता है। कोई इतना बड़ा गुंडा-माफिया, अपराधी कैसे हो सता है। इसलिए ये सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडा-माफिया और अपराधी हैं। जो कांवड़ियों के भेष में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं। कानून की धज्जियां उठा रहे हैं।”स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्कूलों के विलय को लेकर कहा कि वर्तमान ने संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रही है। इसे लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक चर्चा हुई। हमारी पार्टी की इकाई स्कूलों के मर्ज का विरोध कर रही है। साथ ही अपना विरोध जताने के लिए बाइक रैली निकाली जाएगी। मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा संरक्षित गुंडे-माफिया पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन कोई ऐक्शन नहीं हो रहा है। जबकि एससी-एसटी या अल्पसंख्यक के किसी व्यक्ति से थोड़ी गलती हो जाए तो उस पर दर्जनों मुकदमे हो जाते हैं। घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया जाता है।
सोमवार, 21 जुलाई 2025
स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान कांवड़ियों को बताया 'गुंडा-माफिया'

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments