लखीमपुर खीरी, 17 जुलाई। ग्राम पंचायतों की वास्तविक तस्वीर अब कल्पना नहीं, आंकड़ों की कसौटी पर तय होगी। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यशाला में सीडीओ अभिषेक कुमार ने पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स को विकास का मजबूत औजार बताते हुए इसे ग्रामोदय की दिशा में क्रांतिकारी कदम करार दिया।
सीडीओ ने कहा, “हर योजना तभी सफल होगी, जब उसकी जड़ ज़मीनी सच्चाई में हो।” उन्होंने सभी विभागों से अपील की कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत से जुड़ा सटीक और सत्यापित डाटा पोर्टल पर फीड कराएं, जिससे योजनाएं महज़ कागजों में नहीं, ज़मीनी जरूरतों के अनुरूप आकार लें।
डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि इस इंडेक्स के आधार पर ग्राम पंचायतों की रैंकिंग तय होगी और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को “पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार” से नवाज़ा जाएगा। यह पहल केवल डाटा एंट्री नहीं, बल्कि विकास की दिशादर्शी प्रक्रिया है।
बैठक में अधिकारियों, तकनीकी सहायकों व ऑपरेटरों को पोर्टल संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। यह कार्यशाला एक संदेश थी, अब गांव की बात गांव के आंकड़ों से होगी, और हर पंचायत बनेगी समग्र विकास की मिसाल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments