लखीमपुर खीरी, 17 जुलाई। किसानों के हित में प्रशासन सख्त हुआ और उर्वरक विक्रेताओं की मनमानी पर गाज गिरनी शुरू हो गई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के स्पष्ट निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में गोला क्षेत्र में खाद दुकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
गणेश खाद भंडार का स्टॉक सील कर दिया गया, अंसारी खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित किया गया, वहीं वर्मा फर्टिलाइजर और वर्मा खाद भंडार को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। दयाल कृषि फर्टिलाइजर से खाद के नमूने लेकर बिक्री पर रोक लगा दी गई।
कृषि अधिकारी ने सख्त चेतावनी दी यदि दुकान में स्टॉक है फिर भी वह बंद पाई जाती है, तो लाइसेंस निरस्त होगा। किसानों को तय दर पर खाद देना अनिवार्य है, टैगिंग या अनधिकृत मूल्य वसूली बर्दाश्त नहीं होगी।
शिकायत के लिए खुला कंट्रोल रूम ....
किसान किसी भी शिकायत के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं :
📞 7007918909, 7570088259, 7839882212
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments