लखीमपुर खीरी, 17 जुलाई। जब प्रशासन संवेदनशील हो, तो व्यवस्था जागृत होती है। यही जीवंत उदाहरण बनकर सामने आए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, जिन्होंने फूलबेहड़ विकासखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की वास्तविक तस्वीर देखी, परखी और सुधार की ठोस पहल की।
प्राथमिक विद्यालय कुंवरापुर में शिक्षिका रूबी वर्मा की बिना अनुमति अनुपस्थिति पर सीडीओ ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया कि शिक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।
संविलियन विद्यालय सांडा में स्मार्ट क्लास की बिजली समस्या पर उन्होंने तकनीकी समाधान हेतु विद्युत विभाग से समन्वय के निर्देश दिए, ताकि डिजिटल शिक्षा का लाभ अवरुद्ध न हो।
सीडीओ स्वयं बच्चों के बीच शिक्षक बनकर उतरे, प्रश्न पूछे, उत्तर सुने और शिक्षा की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। शिक्षकों को समयबद्ध उपस्थिति, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण और उत्तरदायित्व का बोध कराते हुए उन्होंने कहा "बच्चों का भविष्य किसी की लापरवाही का शिकार नहीं बनेगा।"
यह निरीक्षण नहीं, एक चेतावनी थी, शिक्षा से समझौता नहीं होगा, व्यवस्था अब जागेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments