उत्तर प्रदेश की सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहीं रोडवेज बसें तेज़ रफ़्तार बस ने फिर एक और वरिष्ठ पत्रकार की ली जान
उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार दिलीप सिन्हा जी की रोडवेज बस की टक्कर से मृत्यु के बाद जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार श्याम नारायण शुक्ला जी की रोडवेज बस से टक्कर होने से मौत हो जाने की खबर है। सप्ताह भर के भीतर की ये दोनों घटनाएं लखनऊ की हैं।
बता दें कि लखनऊ के अमीर नगर कस्बा निवासी श्याम नारायण जी साप्ताहिक अखबार चीखता भारत के संपादक और राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव थे।
उनके निधन पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन की तरफ से दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। साथ ही सरकार से दिवंगत के परिवार के एक सदस्य को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देने की मांग की है गौरतलब है कि हाल ही में दिलीप सिन्हा जी की शोक सभा में आए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कई सौ पत्रकारों के बीच आश्वासन दिया था वो मुख्यमंत्री जी से मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष से दिलीप जी के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।पत्रकारों को दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा जी के साथ अब श्याम नारायण जी को भी रोडवेज बस की टक्कर से मौत के बाद मुआवजा दिए जाने की पहल का बेसब्री से इंतजार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments