पलिवार में दिखा हैरतअंगेज नजारा 24 घंटों में एक ही घर में एक-एक कर निकले 11 सांप, पूरी रात बाहर सोए परिजन
गाज़ीपुर सादात बहरियाबाद थानाक्षेत्र के पलिवार गांव में हैरत अंगेज नजारा देखने को मिला, जब एक व्यक्ति के घर में 24 घंटों में एक के बाद एक कुल 11 सांप निकले। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। इसके बाद दूसरे जिले से सपेरे को बुलाकर सांपों को पकड़ने का प्रयास किया गया। वहीं पूरी रात परिजन बाहर सोए रहे। गांव निवासी राजेश पांडेय की पत्नी माया शुक्रवार को चाय बनाने के लिए रसोई में गईं। तभी उन्हें कोने में सांप दिखा तो वो चीखने चिल्लाने लगीं। लेकिन वो सांप टस से मस होने का नाम नहीं ले रहा था और वहीं मौजूद रहा। जिसके बाद पड़ोस के आजमगढ़ जिले से एक सपेरे ने आकर उक्त सांप को पकड़ा और उसे लेकर जाकर जंगल में छोड़ा। इसके बाद न जाने कैसे उनकी पत्नी को आभास हुआ कि घर में और भी सांप हैं। जिसकी आशंका जताई तो सपेरे ने उसे घर में ढूंढना शुरू किया और घर के अन्य कमरों से 2 अन्य सांप को पकड़ लिया। इसके बाद परिजन निश्चिंत हो गए। शुक्रवार की दोपहर में जब वो घर में खाना खा रहे थे तभी एक अन्य सांप दिखा तो परिजन हलकान रह गए और चीखते हुए बाहर भागे। इसके बाद सपेरे को फिर से बुलाया तो सपेरे ने आकर पूरे घर की अच्छे से तलाशी की तो एक-एक कर 7 सांप फिर से निकले। जिसके बाद परिजन हलकान हो गए। इसके बाद उन्हें पकड़कर चला गया। लेकिन एक ही दिन में 10 सांप निकलने से परिजन इस कदर डर गए थे कि वो घर बंद कर शुक्रवार की रात में पड़ोसी के घर में जाकर खाना खाए और पूरी रात घर के बाहर डर के माहौल में सोए। इसके बाद शनिवार की सुबह 10 बजे घर में फिर से एक सांप दिखा तो परिजन डर गए। इसके बाद उसे भी पकड़वाकर जंगल में छोड़वाया गया। बहरहाल, इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा है और परिजनों में दहशत का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments