रामपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली प्रेम कहानी:चाची के प्यार में भतीजे ने छोड़ा परिवार,पंचायत में सौंपा गया पत्नी का रिश्ता
रामपुर जनपद के अजीमनगर थाना क्षेत्र स्थित छत्तरपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां भतीजे और चाची के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग ने पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया है। पांच बच्चों के पिता ने अपनी चाची से प्रेम संबंधों के चलते पत्नी और परिवार को छोड़ दिया, जबकि महिला ने भी अपने पति को नशा देकर संबंध तोड़ दिए।
यह घटना न केवल समाजिक मर्यादाओं को चुनौती देती है, बल्कि गांव में चर्चा और तनाव का विषय बन चुकी है।
कैसे पनपा रिश्ता गांव में रह रहे 40 वर्षीय अज्बे अली का अपनी 42 वर्षीय चाची छोटी से करीब दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। महिला के पति की पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने बिहार की एक युवती से निकाह किया था और एक बच्ची की मां बनीं। वहीं, अज्बे अली की भी पांच संतानें और पत्नी हैं।दोनों के बीच का रिश्ता धीरे-धीरे परवान चढ़ा और परिवार को भनक लगते ही विरोध भी शुरू हो गया। कई बार समझाने की कोशिशें की गईं, लेकिन प्रेमी जोड़ा नहीं माना।22 जुलाई की रात महिला ने अपने पति को नशे की गोलियां खिला दीं और भतीजे को घर बुला लिया। पति को जब होश आया, तो उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद गांव में जमकर हंगामा हुआ और मामला पंचायत तक पहुंच गया।पंचायत में महिला के पति ने साफ कह दिया कि वह अब पत्नी को नहीं रखेगा और भतीजे को ही पत्नी सौंप दी। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी चोरी-छिपे उसकी कमाई में से अब तक 30 हजार रुपये भतीजे को दे चुकी है और जब उसने विरोध किया, तो भतीजा मारपीट करने लगा।बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ चला गया भतीजा अज्बे अली की पत्नी ने भी पति को मनाने की भरसक कोशिश की, बच्चों का वास्ता दिया, लेकिन वह नहीं माना। पीड़िता ने बताया कि जब वह विरोध करती, तो पति उसे पीटता था। पांच बच्चों की मां और एक बेटी की जिम्मेदार मां अब भविष्य को लेकर असमंजस में है।इस मामले पर अजीमनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि, “महिला का अपने प्रेमी के साथ जाने का मामला सामने आया है। हालांकि महिला के पति ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।इस चाची-भतीजे के प्रेम प्रसंग ने न सिर्फ परिवार को तोड़ा, बल्कि समाज के पारंपरिक रिश्तों को भी गंभीर सवालों के घेरे में ला दिया है। वहीं, यह मामला गांव में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग इसे रिश्तों की मर्यादा पर धब्बा बता रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments