डिंपल यादव के सम्मान में एनडीए सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन, इकरा हसन और डिंपल ने दी तीखी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली संसद परिसर में सोमवार को उस समय अलग ही माहौल देखने को मिला, जब एनडीए (NDA) के कई सांसद समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। यह विरोध हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर था।
एक टीवी डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के मस्जिद दौरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने उनके पहनावे और मस्जिद में खुले सिर जाने को लेकर विवादास्पद बयान दिया। इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई, हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से शुरू में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में मौलाना रशीदी के बयान का कड़ा विरोध करते हुए सवाल उठाया कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? सांसदों ने कहा कि एक महिला जनप्रतिनिधि पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी निंदनीय है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।इस मामले पर खुद डिंपल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एनडीए सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, "बेहतर होता अगर ये सांसद मणिपुर की घटना और वहां महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचारों पर आवाज उठाते।" उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेताओं को महिलाओं की चिंता है, तो उन्हें हर मुद्दे पर समान संवेदना दिखानी चाहिए, न कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए सेलेक्टिव आउटरेज करना चाहिए।सपा सांसद इकरा हसन ने मौलाना रशीदी की टिप्पणी की तीखी आलोचना करते हुए कहा, "एक महिला सांसद पर इस तरह की टिप्पणी शर्मनाक है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ये किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं और न ही इन्हें महिलाओं पर टिप्पणी करने का अधिकार है। इनका सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।"इस बीच, समाजवादी पार्टी के नेता प्रवेश यादव ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक विमर्श में महिलाओं के सम्मान, धार्मिक सीमाएं और अभिव्यक्ति की मर्यादा जैसे मुद्दों को केंद्र में ला दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments