Breaking

सोमवार, 28 जुलाई 2025

हिमालयन ग्रुप ने क्षय रोगियों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ


क्षय रोगियों को प्रदान की गई पोषण पोटली

लखनऊ। हिमालयन ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन लखनऊ में प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण पोटली का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एस०डी०एम० बख्शी का तालाब सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने सहभाग किया। 
       क्षय रोगियों की मदद के लिए आयोजित सीतापुर रोड स्थित संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ जनपद से 65 टी०बी० मरीजो को पोषण किट, जिसमें मूंगफली, भुना चना, गुड़, सत्तू एवं बोर्नबीटा आदि पोषण सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र देवरी (मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद), एवं श्रीमती सविता सिंह (पूर्व पार्षद) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। साथ ही पोषण किट वितरण के इस अवसर पर जनमेजय सिंह (राम सागर मिश्र अस्पताल, बक्शी का तालाब), अखिलेश श्रीवास्तव (भाउराव देवरसव हास्पिटल, महानगर), राम जी वर्मा, जिला समन्वयक पीपीएम भी उपस्थित रहें। हिमालयन ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर डा. समता बाफिला ने कहा कि जिला अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की जा रही है। इस कार्य हेतु उन्होंने जिला अधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आये हुये क्षय रोगियो के अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए इस अवसर पर पधारे अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments