लखीमपुर खीरी, 17 जुलाई। किसानों को समय पर और सही मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने यूरिया वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एनआईसी में आयोजित बैठक में कड़े निर्देश जारी किए।
डीएम ने कहा अब खाद वितरण सिर्फ खतौनी देखकर ही होगा और लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों की तैनाती हर सोसाइटी पर की जाएगी। जरा सी भी लापरवाही या गड़बड़ी पर एफआईआर और लाइसेंस निरस्तीकरण तय है।
नेपाल सीमा से तस्करी रोकने को एसएसबी की तीनों बटालियनों को अलर्ट किया गया है। वाहनों की गहन चेकिंग, सीमाओं पर कड़ी निगरानी और उर्वरक की एक-एक बोरी पर प्रशासन की नजर रहेगी।
ओवररेटिंग या टैगिंग पाए जाने पर सीधी एफआईआर, लाइसेंस निरस्तीकरण की चेतावनी दी गई है। सभी एसडीएम और सीओ फील्ड में उतरेंगे और वितरण पर व्यक्तिगत निगरानी करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments