प्रयागराज की तपो पावन भूमी जहा ब्रम्हा जी ने दस अश्वमेघ यग्य किया था वही दशाश्वमेध घाट पर सावन के आगमन का और आने वाले कावरियो का स्वागत प्रयागराज के दुकानजी जल पात्र पहन कर उनके आगमन की तैयारी मे लग गये की उनको किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो ईसके लिये सासन प्रशासन के साथ पुरे मुस्तैदी जिम्मेदारी के साथ सिविल डिफेंस की पूरी टीम दारागज घाट, रेलवे स्टेशन, शास्त्री ब्रिज,मोरी पर अपनी डियुटी बाखुबी सुबह, दोपहर, साम, रात अलग अलग स्थानो पर पारी-पारी जिम्मेदारी के साथ निभायेगे पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग कर आने वाले कावरियो को किसी प्रकार की कोई परेशानिय न हो अपनी जिम्मेदारी के साथ डियुटी निभायेगे वही श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर दुकानजी आने वाले कावरियो को घाट को साफ-स्वच्छ बनाये रखने के लिये और पालिथिन का ईस्तेमाल करने के लिये जागरुक और गंगा को प्रदूषण से बचाये रखने के लिए गंगा नदी मे माला फूल न डाले ईसके लिये श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट की टीम के साथ जागरुक करने का एक अभियान के तहत घाट को साफ-स्वच्छ बनाये रखने के लिये अपिल करेगे खुले स्थान पर मल मूत्र न करे जगह जगह पर नगर निगम के स्वचलित शौचालय का प्रयोग करेगे सिविल डिफेंस के स्वयसेवक भक्तो को गंगा मे लगे बैरियर के ईधर ही स्नान करने की अपील कर उन्हे सकुशल स्नान करने को कहेगे और अपने सामान की सुरक्षा स्वय करे जेब करो से सावधान रहे अनजान व्यक्ती को सामान दिखा कर स्नान न करे अपिल करेगे यह जानकारी सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डन दुकानजी ने दिया
शनिवार, 12 जुलाई 2025
Home
/
जनपद
/
सावन मे कावरियो का प्रयागराज आने का स्वागत अनोखे अंदाज मे जल पात्र से करते हुये दुकानजी
सावन मे कावरियो का प्रयागराज आने का स्वागत अनोखे अंदाज मे जल पात्र से करते हुये दुकानजी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments