Breaking

शनिवार, 26 जुलाई 2025

जय बजरंग बली’ कहकर जूता निकाला और गोमती नदी में कूद गया अज्ञात युवक, मौके पर मिले साइकिल व जूते, नहीं लगा सुराग

जय बजरंग बली’ कहकर जूता निकाला और गोमती नदी में कूद गया अज्ञात युवक, मौके पर मिले साइकिल व जूते, नहीं लगा सुराग

सिधौना क्षेत्र के राजवाड़ी स्थित गोमती नदी पुल से बीती देरशाम एक अज्ञात युवक जय बजरंग बली बोलते हुए नदी में कूद गया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। वहीं ग्रामीण घंटों तक किनारे बैठे रहे लेकिन कोई पता नहीं चल सका। गुरूवार की देरशाम को राजवाड़ी पुल के नीचे गोमती नदी किनारे कुछ स्थानीय युवक मछलियां मार रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी समय पुल पर एक युवक साइकिल लेकर पहुंचा और वहां साइकिल खड़ी कर जूता निकाल दिया। इसके बाद जय बजरंग बली बोलते हुए सीधे पानी में कूद पड़ा। ये देख नीचे मौजूद युवकों में हड़कंप मच गया। तत्काल कुछ लोगों ने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मिला। इधर बाद में पुलिस को सूचित किया गया। युवक कौन था और कहां से आया था, इसका पता अब तक नहीं लग सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments