प्रयागराज रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा ग्राम धनैचा स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करीब 745 वृक्ष लगाए गए । क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन पवन जी श्रीवास्तव ने यह संदेश दिया कि वृक्ष न सिर्फ लगाना काफी है बल्कि हर एक वृक्ष की अपने बच्चों की तरह देखभाल ज़रूरी है । स्कूल के निदेशक गिरीश पांडे ने कहा कि बच्चों को भी पौधारोपण के लिए तथा प्रकृति से जुड़ाव के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहना अति आवश्यक है । इस अवसर पर संस्थापक प्रो. जय प्रकाश मिश्रा जी ने सभी रोटेरियन का स्वागत एवं अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया । वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्वेता अग्रवाल ने की । स्वाती निरखी,एकता जायसवाल, तनुज तिवारी , अनुराग अस्थाना, ममता पांडेय , गरिमा सिंह ,अरविंद शुक्ला, डॉ अमित त्रिपाठी , विकास साहू ,सचिन उपाध्याय एवं रोटरी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
शनिवार, 26 जुलाई 2025
रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments