सबसे अधिक दिन तक पीएम बने रहने के मामले में पीएम मोदी द्वारा इंदिरा गांधी को पछाड़ने पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न, बताया वैश्विक नेता
सिधौना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पछाड़ते हुए देश में सबसे अधिक दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले दूसरे पीएम बन गए। मोदी की इस उपलब्धि पर शुक्रवार को क्षेत्र के बहुरा में भाजपा पदाधिकारियों ने जमकर जश्न मनाया। पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के मुखिया के रूप में इंदिरा गांधी को पछाड़ते हुए अपने दो पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले एकमात्र गैर कांग्रेसी नेता भी हैं। कहा कि नेहरू के बाद सबसे लंबे समय तक पीएम बनने वाले नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का गौरव विश्व भर में बढ़ा है। कहा कि मोदी का कद भी वैश्विक नेता के रूप में उभरा है। वैश्विक राजनेता के रूप में पीएम मोदी को दुनिया के कई देशों ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर न सिर्फ मोदी का बल्कि पूरे भारत का अभिमान बढ़ाया है। कहा कि केंद्र सरकार में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में जातिवादी, धनबल व बाहुबल की राजनीति का सफाया हो गया है। कहा कि जन हितकारी सरकारी योजनाएं अब लाभार्थियों तक सीधे पहुंच रही हैं व देश के प्रतिभाशाली लोगों को उचित पद्म सम्मान मिलने लगा है। कहा कि युवा खिलाड़ियों में पीएम मोदी की प्रेरणा से पदक जीतने का जज्बा बढ़ गया है, देश की सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को मूलभूत सुविधाएं मिलने लगी हैं। कमलेश सिंह पिंटू ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू के बाद पीएम मोदी दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल तक प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले राजनेता बन गए है। मोदी ने शुक्रवार को लगातार 4078 दिन तक प्रधानमंत्री बने रहने का गौरव हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments