Breaking

बुधवार, 2 जुलाई 2025

11 साल पुराने क्रिकेट खेलने के विवाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष व भतीजे को गोली मारने के मामले में घर पहुंचे जिलाध्यक्ष, दिया भरोसा

11 साल पुराने क्रिकेट खेलने के विवाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष व भतीजे को गोली मारने के मामले में घर पहुंचे जिलाध्यक्ष, दिया भरोसा

खानपुर क्षेत्र के कूढ़ालंबी गांव में  11 साल पुराने क्रिकेट खेलने के विवाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष व उनके भतीजे को ताबड़तोड़ गोलियां मारने की घटना के बाद मंगलवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष पीड़ितों के घर पहुंचे और उनसे घटना की जानकारी ली। सोमवार को गांव में सैलून से बाल कटवाकर निकल रहे भाजपा के बूथ अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह व उनके भतीजे राजन सिंह को गांव निवासी युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां मारी थी। संयोग अच्छा था कि राजन को लगी तीनों गोलियां उसके कंधे व पीठ पर और त्रिवेणी सिंह को हाथ पर गोली लगी। जिससे उनकी जान बच गई। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। राजन का इलाज वाराणसी में चल रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी होने पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय मंगलवार को त्रिवेणी सिंह के घर पहुंचे और परिजनों से घटना का विवरण लिया और अधिकारियों को वहीं से फोन किया। परिजनों से कहा कि पार्टी उनके साथ खड़ी है। बदमाशों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहां से वो घटनास्थल पर पहुंचे और उसका भी जायजा लिया। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, भानुप्रताप सिंह, शोभनाथ यादव, संजीव पांडेय, अचल सिंह, श्यामकुंवर मौर्या, रघुवंश सिंह, लालबहादुर यादव, मिथिलेश दीक्षित, बेचू बिंद, राधा विनोद तिवारी, तेजबहादुर सिंह, संतोष भारद्वाज आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments