योगी के जाते ही हिन्दुओं का हिसाब करेंगे छांगुर के खिलाफ गवाही देने वाले मुंशी हरजीत पर नवाब रियाज और कमालुद्दीन ने किया हमला कहा- 24 घंटे में बदल लो पीर पर बयान
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर की गिरफ्तारी के बाद भी उसके गुर्गे सक्रिय हैं। छांगुर के गुर्गों ने धर्मांतरण नेटवर्क मामले में एटीएस को गवाही देने वाले हरजीत पर जानलेवा हमला किया है। हरजीत को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरजीत ने इस मामले में बलराम के रसूलाबाद में FIR दर्ज कराई है। इसमें बताया कि जब हरजीत टीबी की दवा लेने निकला था, तब उतरौला चौराहे पर नवाब, रियाज और कमालुद्दीन ने उसे घेर लिया। हरजीत के मुताबिक पहले चप्पल मारी, गाली गलौच की और फिर छांगुर के खिलाफ 24 घंटे में बयान बदलने की धमकी दी।हरजीत ने बताया कि गुर्गों ने उससे कहा, “पाकिस्तान में रहते हो और मुसलमानों से बगावत करते हो इसका अंजाम तुम लोगों को भुगतना पड़ेगा। बब्बवा (योगी आदित्यनाथ) की सरकार कब तक रहेगी? जब बब्बवा की सरकार जाएगी, तब तुम सारे हिंदुओं का हिसाब किया जाएगा। छांगुर के खिलाफ आवाज उठाने वालों को मिटा दिया जाएगा।”बलरामपुर में छांगुर के धर्मांतरण नेटवर्क और विदेशी फंडिंग का खुलासा करने वाला हरजीत कभी उसका मुंशी था। हरजीत ने भी छांगुर पीर के दबाव में आकर धर्म परिवर्तन किया। हालाँकि, 03 जुलाई 2025 को घर वापसी कर ली है। हरजीत ने एटीएस को छांगुर पीर के खिलाफ बयान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments