पीजी कॉलेज के सैन्य विज्ञान के विभागाध्यक्ष ने ग्रहण किया अवकाश, विदाई समारोह में किया गया सम्मानित
गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बद्रीनाथ सिंह ने अपनी अधिवर्षता पूरी करते हुए कार्यमुक्ति पत्र हासिल की और अवकाश ग्रहण कर लिया। अवकाश ग्रहण करने के बाद सोमवार को प्राचार्य कक्ष में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां उन्हें सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि डॉ. सिंह ने अपनी सेवा के दौरान न केवल सैन्य विज्ञान विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री, महाविद्यालय शिक्षक संघ व महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) के रूप में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है और शिक्षक समुदाय ही विश्व का वह अनोखा समुदाय है, जो सदैव अपने शिष्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। कहा कि डॉ सिंह का महाविद्यालय के प्रति समर्पण, उनकी शैक्षणिक और प्रशासनिक उपलब्धियां हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं। कहा कि उन्होंने सैन्य विज्ञान को न केवल एक विषय के रूप में, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और अनुशासन के उपकरण के रूप में स्थापित किया। उनकी सेवानिवृत्ति महाविद्यालय के लिए एक अपूरणीय क्षति है, किंतु उनकी शिक्षाएं और मूल्य हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे। प्राचार्य ने उनके स्वस्थ और सुखमय सेवानिवृत्त जीवन की कामना की। इसके बाद समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने डॉ. सिंह को स्मृति चिह्न, श्रीमद्भागवत गीता, छाता, टॉर्च आदि भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. डॉ. जी. सिंह, अनिल पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, विवेक सिंह, विजय सिंह, अरुण सिंह, अमितेश सिंह, प्रदीप सिंह, जैकी, घनश्याम, संजय, गुड्डू आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments