स्कूल मर्जर के विरोध में देवकली में हुई बैठक, सभी ने विरोध कर सरकार से की निर्णय वापस लेने की मांग
देवकली 50 से कम संख्या वाले स्कूलों के मर्जर के विरोध में सोमवार को उप्र प्राशिसं द्वारा शिक्षकों, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्षों, ग्राम प्रधान व अभिभावकों संग बैठक की गई। ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि शासन स्तर से 50 से कम बच्चों की संख्या वाले स्कूलों का मर्जर किया जा रहा है, जो बाल शिक्षा अधिकार के विपरीत हैं। कहा कि आम जनमानस में कोई भी बेसिक स्कूलों को बंद करने का समर्थन नहीं कर सकता है। स्कूलों को मर्ज किए जाने से नन्हे मुन्ने बच्चों को 2 किमी या उससे अधिक दूरी तक का सफर तय कर स्कूल जाना पड़ सकता है। ये बिल्कुल अव्यवहारिक व बच्चों के मौलिक अधिकारों पर चोट पहुंचाने वाला है। सभी ने शासनादेश का विरोध करते हुए हर हाल में स्कूल मर्जर के आदेश को सरकार से वापिस लेने की मांग की। इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह यादव, संतोष सिंह यादव, सुनीता यादव, अवधेश नारायण सिंह, आत्मप्रकाश, वीरेंद्र सिंह यादव, राजेश सिंह यादव, मनीष यादव, विजय प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप यादव, अखिलेश यादव, मंगला प्रसाद, मंजीत कुमार, अमरदीप, सत्येंद्र कुमार, बिंदु देवी, रत्नाकर यादव, जितेंद्र कुमार, रीता सिंह, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, संध्या सिंह, ओमप्रकाश त्यागी, आरती, गजाला नाहिद, विजयलक्ष्मी, निशा आदि रहे। संचालन रणजीत कुमार ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments