Breaking

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

नाबालिगों के साथ मिलकर बाइक चोरी का गिरोह चला रहे 2 शातिर चोर व 2 नाबालिग चोर धराए

नाबालिगों के साथ मिलकर बाइक चोरी का गिरोह चला रहे 2 शातिर चोर व 2 नाबालिग चोर धराए, चोरी की बाइकें व असलहे बरामद

गाजीपुर नंदगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शाति चोरों को चोरी की 2 बाइकों व अवैध असलहों संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पिपरहीं तिराहे से संदिग्ध गुजरे। पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे। जिसके बाद दौड़ाकर पुलिस ने दबोच लिया और लेकर थाने आए। उनके पास से मिली दो बाइकें चोरी की निकलीं। उनमें से एक बाइक बीते 3 जून को गायब हुई थी, जिसके बाबत पीड़ित अहमद अली ने मुकदमा दर्ज कराया था। चोरों ने अपना नाम संदीप बलवंत पुत्र संजय बिंद, चंदन राजभर पुत्र जयमूरत राजभर निवासी पिपरहीं व दो चोर नाबालिग निकले। उनके पास से पुलिस को अवैध देशी तमंचा भी बरामद हुआ। जिसके बाद दो चोरों को जेल व दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया। टीम में एसआई संतोष यादव व लालता प्रसाद यादव रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments