कौशाम्बी जिले का चरवा थाना क्षेत्र इन दिनों मादक पदार्थों के अवैध व्यापार का गढ़ बनता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में खुलेआम गांजे की बिक्री हो रही है और स्थानीय माफियाओं का इतना दबदबा है कि आम जनता भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है।स्थानीय लोगों का कहना है कि गांजा माफिया बेखौफ होकर अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। यह भी आरोप है कि कई स्थानों पर तो यह नशे का कारोबार थाना क्षेत्र के ठीक पास तक संचालित हो रहा है, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं की जा रही।युवा पीढ़ी इस मादक जाल में फंसती जा रही है, जिससे समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि देखी जा रही है। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों और प्रशासन को इस विषय में अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।अब आम जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र को नशे की चपेट से बाहर निकाला जा सके और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।
शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
कौशाम्बी का चरवा थाना क्षेत्र बना मादक पदार्थों का अड्डा, गांजा माफियाओं का बोलबाला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments