Breaking

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

कौशाम्बी का चरवा थाना क्षेत्र बना मादक पदार्थों का अड्डा, गांजा माफियाओं का बोलबाला

 कौशाम्बी जिले का चरवा थाना क्षेत्र इन दिनों मादक पदार्थों के अवैध व्यापार का गढ़ बनता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में खुलेआम गांजे की बिक्री हो रही है और स्थानीय माफियाओं का इतना दबदबा है कि आम जनता भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है।स्थानीय लोगों का कहना है कि गांजा माफिया बेखौफ होकर अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। यह भी आरोप है कि कई स्थानों पर तो यह नशे का कारोबार थाना क्षेत्र के ठीक पास तक संचालित हो रहा है, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं की जा रही।युवा पीढ़ी इस मादक जाल में फंसती जा रही है, जिससे समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि देखी जा रही है। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों और प्रशासन को इस विषय में अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।अब आम जनता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र को नशे की चपेट से बाहर निकाला जा सके और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments