जिलाधिकारी ने श्रावण मास के प्रमुख शिवालय मनकामेश्वर मंदिर का निरीक्षण कर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
प्रयागराज जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने बुधवार को नगर आयुक्त श्री साई तेजा के साथ 11 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे श्रावण मास में सभी शिवालयों में आवश्यक सभी व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये जाने के दृष्टिगत प्रमुख शिवालय मनकामेश्वर मंदिर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया एवं सभी सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम मनकामेश्वर मंदिर के प्रभारी ब्रम्हचारी श्री श्रीधरानंद जी महाराज से भेंटकर मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने वहां पर बैरिकेटिंग, प्रकाश की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त से शिवालयों के आस-पास भण्डारों के आयोजन होने के दृष्टिगत अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य अभियंता नगर निगम विद्युत से वहां पर प्रकाश की अच्छी व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने मनकामेश्वर मंदिर में हुए जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों में जो कार्य शेष है, उसे शीघ्रता से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराये जाने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया है। इस अवसर पर सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments