Breaking

शनिवार, 26 जुलाई 2025

55 चालानों के बोझ तले रौब दिखा रहा था ड्राइवर, इंस्पेक्टर ने मौके पर सस्पेंड किया लाइसेंस

#Kannauj #UPRoadways #TrafficViolation #ViralVideo

कन्नौज। GT रोड पर नियमों को धत्ता बताकर रोडवेज बस दौड़ाना अब एक चालक को भारी पड़ गया। 55 चालान झेल चुकी बस का ड्राइवर ट्रैफिक सिपाही से उलझ बैठा, लेकिन उसे क्या मालूम था कि थोड़ी ही देर में उसका लाइसेंस जब्त होने वाला है।

यह मामला कन्नौज रोडवेज स्टेशन सरायमीरा का है। बस ड्राइवर सड़क पर सवारी उतार रहा था, तभी ट्रैफिक पुलिस ने टोका। ड्राइवर गुस्से में बहस पर उतर आया। जब कागजात देखे गए तो चौंकाने वाला सच सामने आया—बस पर 55 चालान बकाया थे।

सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी आफाक खां मौके पर पहुंचे और बस के दस्तावेज चेक किए। पता चला कि यह बस विकास नगर डिपो की है और गोरखपुर में पंजीकृत है। चालानों की भारी संख्या को देखते हुए लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया और मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

ड्राइवर का तर्क था कि स्टैंड के कर्मचारी मारपीट करते हैं, इसलिए वह बाहर सड़क पर बस खड़ी करता है। यह बयान रोडवेज की आंतरिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

इस पूरे विवाद का वीडियो एक राहगीर ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस मामले की रिपोर्ट गोरखपुर स्थित एआरएम को भेजी गई है।

GT रोड पर रोडवेज बसों की मनमानी से जाम की समस्या नई नहीं है। पुलिस के अभियान, समझाइश और चेतावनी के बावजूद, ड्राइवरों की कार्यशैली जस की तस है। अब देखना यह होगा कि इस वायरल वीडियो और सस्पेंशन के बाद प्रशासन इस दिशा में कड़ा कदम उठाता है या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments