एसपी डॉ. ईरज राजा का ऐतिहासिक प्रयोग, 5 हेड कांस्टेबलों को बनाया चौकी इंचार्ज, 10 एसआई भी इधर से उधर
गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सोमवार को जिले के पुलिस महकमे में ऐतिहासिक प्रयोग करते हुए हेड कांस्टेबलों को चौकी इंचार्ज पदों की अहम जिम्मेदारी देते हुए स्थानांतरण आदेश जारी किया है। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए इस निर्णय के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने 5 हेड कांस्टेबलों को चौकियों की कमान सौंपी है। इसके साथ ही 10 उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है। इसी क्रम में एसपी ने रेवतीपुर थाने पर हेड कांस्टेबल रहे रमेश चन्द्र को सदर अस्पताल चौकी प्रभारी, जंगीपुर रहे सुधीर राय को बन्नीपुर चौकी इंचार्ज, मरदह से पवन पाल को गोरारी चौकी इंचार्ज, सैदपुर कोतवाली से शिवकुमार यादव को कामाख्या चौकी व गहमर कोतवाली से विकास कुमार को देवरिया चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा एसआई राकेश शर्मा को भड़सर चौकी से बारा चौकी प्रभारी, प्रदीप मिश्र को धन्नीपुर से जलालाबाद चौकी, संजय सिंह को जलालाबाद से मीडिया सेल, कौशलेश शर्मा को गोरारी से मटेहूं चौकी, रमेश को देवरिया से रजादी हाईवे चौकी, सुनील शुक्ला को कामाख्या से भड़सर चौकी, रविन्द्र कुमार को बुजुर्गा से भुड़कुड़ा, डॉ. सत्येन्द्र कुमार को मटेहूं से पुलिस लाइन, पल्लवी सिंह को महिला रिपोर्टिंग चौकी से बुजुर्गा व रामप्रवेश यादव को सदर अस्पताल से बिरनो भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments