Breaking

गुरुवार, 19 जून 2025

Lmp .ओयल में हुआ योग और पौधारोपण जनजागरूकता का संगम, योगा संग सजी हरियाली की पाठशाला

लखीमपुर। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से जेसीआई ओयल नील एवं नेशनल पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए जन प्रेरक कार्यक्रम में एक ओर जहाँ योगरंजन फाउंडेशन द्वारा योगाभ्यास कराया गया वहीं पर्यावरण मित्र समूह द्वारा वृहद पौधा रोपड़ एवं पौध वितरण का कार्य किया गया।

ओयल स्थित सुप्रसिद्ध मेढक मंदिर में प्रातः आयोजित किए गए उपरोक्त आयोजन में कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग्य प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित सहभागियों को सामूहिक योगाभ्यास कराया गया तथा प्रकृति एवं पर्यावरण की संरक्षा के दृष्टिकोण से पर्यावरण मित्रों द्वारा वृहद पौधारोपण एवं पौध वितरण का प्रेरक कार्य भी किया गया।

इस अवसर पर आयोजक जेसी आई ओयल नील की अध्यक्ष एवं नेशनल पब्लिक स्कूल ओयल की प्रबंधक  दीपाली गुप्ता, जेसी सचिव गहना गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष जेसी सौरभ गुप्ता, योगरंजन फाउंडेशन के प्रिंस रंजन बरनवाल एवं पंकज तापड़िया तथा पर्यावरण मित्र समूह के संयोजक विशाल सेठ, कोर कमेटी सदस्य मयूरी नागर एवं रश्मि महेंद्र सहित भारी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के सदस्य, विद्यालय के स्टाफ, बच्चे एवं उनके अभिभावक सम्मिलित रहे। पर्यावरण मित्र समूह के मीडिया प्रभारी राम मोहन गुप्त द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योग, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षा के इस सुव्यवस्थित कार्यक्रम में दीपाली गुप्ता का विशिष्ट मार्गदर्शन और गोकुल, पूजा, शोभा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments