Breaking

गुरुवार, 19 जून 2025

जींस टाप पहनकर सड़क पर सक्रिय दिखी सात लड़कियों की वसूली गैंग पुलिस के फोन की घंटी बजी तो हुई फरार.

जींस टाप पहनकर सड़क पर सक्रिय दिखी सात लड़कियों की वसूली गैंग पुलिस के फोन की घंटी बजी तो हुई फरार.

वाराणसी जिले में जींस टाप पहनी 7 राजस्थानी लड़कियां चौबेपुर व कादीपुर पहुंची। वह घर में तमाम परेशानी का बहाना बनाकर राहगीरों से 100-500 रूपये मदद की गुहार लगाई। लोगों ने इनकी भावनात्मक भाषाओं में आकर रूपये दे दी।तभी किसी ने फोन पर इसकी सूचना पुलिस को  दी। पुलिस के पहुंचते ही सभी लड़कियां भाग निकली। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि फोन पर सूचना देने वाले ने उन सभी के सामने से ही फोन कर दिया जब तक हम सभी पहुंचे तब तक भागने में सफल हो गई। आसपास भी इनकी तलाश की गई लगता है किसी वाहन से थी फरार हो गई।फिर हाल सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही है। उन्होंने ऐसे अजनबी लोगों से सतर्क रहने व किसी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस को सूचित करने की सलाह दी। अब इन लड़कियों के गिरोह की चर्चा जगह जगह होती रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments