पुलिस लाइन में लगे शिविर में गिला शिकवे दूर फिर एक हुए 5 परिवार, पहले की अपेक्षा पारिवारिक विवादों में दिख रहा इजाफा
गाजीपुर परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जहां कुल 42 पारिवारिक विवाद आए। उनमें निशा भारती पत्नी रामप्रवेश निवासी गन्नापुर बिरनो की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन बिना किसी बात के उनके साथ मारपीट करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। रंजू देवी पत्नी जसवंत सिंह निवासी गोसलपुर थाना करीमुद्दीनपुर की शिकायत थी कि उनके पति आए दिन शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते रहते हैं। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। अनीता यादव पत्नी शिव शंकर निवासी जलालपुर थाना नोनहरा की शिकायत थी कि उनके पति व ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें दहेज के लिए परेशान करते रहते हैं। इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई। राजन बिंद पुत्र कालीचरण निवासी कुसुम्हीं कलां थाना नंदगंज की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन बिना किसी बात के उनके साथ वाद विवाद करती रहती है। इस पर पति-पत्नी को समझाकर विदाई करवाई गई। मनीष कुमार पुत्र कपिल देव निवासी हरपुर थाना जमानियां की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन उनके साथ मारपीट करके मायके चली जाती है। इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई। इसके अलावा अन्य 15 मामलों में सफलता न मिलने पर विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई और अन्य 5 मामलों में दोनों पक्षों में सब ठीक होने पर पत्रावली बंद कर दी गई। शेष मामलों में अभी मध्यस्थता न होने पर अगली तिथि निर्धारित की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, पूजा श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा, आरक्षी रागिनी चौबे, अभिलाषा, सोनाली, शिवशंकर यादव, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments