50 से अधिक संगठन चलाएंगे देश में स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबी अभियान, विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील
गाजीपुर स्वदेशी जागरण मंच के काशी प्रांत का दो दिवसीय विचार वर्ग जिले के महाराणा प्रताप सेवा न्यास संस्थान में हुआ। जिसमें डॉ रंजन वाजपेई को प्रांत सहसंयोजक, अधिवक्ता कमल सिंह को उच्च न्यायालय परिक्षेत्र का संयोजक व डॉ अश्विनी द्विवेदी को प्रयागराज विभाग का दायित्व प्रदान किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पर्यावरण प्रमुख दीपक शर्मा ने कहा कि देश में 50 से अधिक संगठनों के साथ मिलकर स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबी अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने सभी देशवासियों से विदेशी विशेषकर चाइनीज व अमेरिका निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार टोली के सदस्य डॉ विजय सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हेतु भारतीय सेना को बधाई दी। अंत में अनुपम श्रीवास्तव ने वर्तमान विश्व की परिस्थिति, स्वदेशी आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता, प्रत्येक घर में रोज प्रयोग होने वाले वस्तुओं मंजन, साबुन, जूते कपड़े आदि में स्वदेशी ब्रांड प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर क्षेत्रीय संयोजक अनुपम श्रीवास्तव, प्रांत संयोजक डॉ अखिलेश त्रिपाठी, प्रांत समन्वयक अजय आनंद, प्रांत सह समन्वयक डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी, डॉ अश्विनी द्विवेदी, प्रभात त्रिपाठी आदि रहे। संचालन डॉ अखिलेश त्रिपाठी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments