आईएएस की नौकरी दिलाने के नाम धोखाधड़ी,कूटरचित दस्तावेज देने व लाखों रु आनलाइन खाते में लेने के आरोपी अधिवक्ता की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 30 को -
सुल्तानपुर जिला जज कीकोर्टमेंधोखाधड़ी,जालसाजी,कूट रचित दस्तावेज देने व धमकी के मामले में नामजद आरोपी बजरंग द्विवेदी के अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने अग्रिम जमानत अर्जी पेश किया था।जिस पर सुनवाई 30जून सोमवार को होगी। सरकारी अधिवक्ता व पीड़ित के निजी अधिवक्ता की तरफ प्रबल विरोध किए जाने की तैयारी है। सूत्रों की माने तो इस मामले में पैसे लेकर नौकरी देने हेतु ज्वाइनिंग लेटर व अन्य दस्तावेज कूट रचित होने की पुष्टि हो चुकी हैं इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते है। विदित रहे पीड़ित प्राजंल त्रिपाठी को आईएएस हेतु बजरंग समेत अन्य आरोपियों ने करीब36 लाख रु खाते व नगद लिए थे।रिपोर्ट दर्ज होने पर सोशल मीडिया व न्यूज चैनल,अखबारों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया,जमानत अर्जी में आरोपी ने अपने को अधिवक्ता व दो दो बार उपाध्यक्ष व सदस्य बताते हुए इस गंभीर धोखाधड़ी में बेल की प्रार्थना की है।ऐसे में देखना यह होगा कि इस हाई प्रोफ़ाइल मामले में कोर्ट से कुछ राहत मिलती है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments