लखीमपुर खीरी। आगामी 4 मई 2025 को आयोजित होने जा रही NEET UG परीक्षा के मद्देनज़र खीरी जनपद प्रशासन ने अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु विशेष मार्गदर्शन एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की है। जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को समय से केंद्रों पर पहुँचाने हेतु प्रशासन ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व प्रमुख चौराहों से मार्गदर्शिका सहित यातायात सहयोग की व्यापक व्यवस्था की है।
प्रशासन ने जिला कंट्रोल रूम (9454484045) और जिला नियंत्रण कक्ष (9454417444) के नंबर जारी किए हैं, जिन पर परीक्षार्थी किसी भी समय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्रमुख स्थलों पर यातायात पुलिस बल तैनात रहेगा, जो परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में सहायता प्रदान करेगा।
🔘 प्रमुख परीक्षा केंद्र और उनके मार्ग विवरण:
1. अब्दुल कलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखीमपुर – बस स्टेशन से लगभग 500 मीटर दूर स्थित यह केंद्र धर्मनाथ की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित है।
2. भगवतीजी आर्य कन्या इंटर कॉलेज, लखीमपुर – स्टेशन से 1.2 किमी की दूरी पर स्थित है। यहाँ पहुँचने के लिए राजापुर रोड होकर बाँए मुड़ना होगा।
3. धर्मनाथ इंटर कॉलेज, लखीमपुर – यह भी स्टेशन से 1.2 किमी दूर स्थित है। मार्ग में गोला रोड और धर्मनाथ तिराहा शामिल हैं।
4. गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, खीरी – यह केंद्र लखीमपुर से लगभग 2 किमी दूरी पर स्थित है। पहुँचन हेतु शहीद स्मारक तिराहा से बाएं मुड़ना होगा।
5. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, लखीमपुर – लगभग 4 किमी दूर यह केंद्र मुजगरा समाखेड़ा रोड पर स्थित है।
6. गुरुनानक इंटर कॉलेज, लखीमपुर – स्टेशन से 1.5 किमी दूर स्थित यह केंद्र LRP रोड पर स्थित है।
7. युवराज दत्त महाविद्यालय, राजापुर – स्टेशन से लगभग 1 किमी की दूरी पर यह केंद्र LRP रोड पर मुड़कर 70-80 मीटर अंदर स्थित है।
यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए पुलिस दस्ते सतत गश्त पर रहेंगे। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचें और किसी भी असुविधा की स्थिति में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments