Breaking

गुरुवार, 22 मई 2025

Lmp. खेल, कौशल और आत्मविश्वास का रंगमंच बना समर कैंप का दूसरा दिवस

खीरी, 22 मई 2025। जहाँ सूर्य की किरणें नवचेतना का संदेश लेकर आयीं, वहीं समर कैंप का दूसरा दिवस बालिकाओं के उल्लास और ऊर्जा से आलोकित हो उठा। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार आयोजित इस विशेष दिवस में 28 बालिकाओं ने सहभागिता कर न केवल शारीरिक दक्षता, बल्कि आत्म-प्रस्तुतीकरण की कला में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

एरोबिक एक्सरसाइज से दिन की शुरुआत हुई, जिसमें लय, लचक और ताल का सुंदर सामंजस्य देखने को मिला। इसके उपरांत स्व-परिचय के माध्यम से बालिकाओं ने आत्मविश्वास की स्वर्णरेखा खींची। रिंग एक्सरसाइज, खो-खो, कबड्डी और हैंडबॉल जैसे खेलों में बालिकाओं की स्फूर्ति और सहभागिता सराहनीय रही। विशेष आकर्षण बने  क्रैब रेस और "मूर्ति-मूर्ति स्टॉप" जैसे खेल, जिनमें चपलता, एकाग्रता और मनोरंजन का अद्वितीय मेल देखा गया। इस समग्र आयोजन का कुशल संचालन विद्यालय की आचार्य  सरिता एवं रिंकी के स्नेहिल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। यह दिवस न केवल एक प्रशिक्षण का, बल्कि आत्मविकास, सहकारिता और संस्कारों के बीजारोपण का जीवंत उदाहरण बन गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments