लखीमपुर खीरी। नगर के प्रतिष्ठित सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज द्वारा संचालित अभिनव पहल "मिशन इंट्रैक्ट नॉलेज इज़ पावर" के अंतर्गत आज विद्यालय के शिक्षक व छात्रगण ने सलेमपुर कोन स्थित जायसवाल ग्राफिक्स का शैक्षिक भ्रमण कर व्यावहारिक ज्ञान के नए क्षितिजों को स्पर्श किया।
इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने फ्लैक्स, बैनर, ग्लोशाइन बोर्ड, विजिटिंग कार्ड, स्टिकर, कैश मेमो, बिल बुक, डायरी, रजिस्टर, विवाह व संस्कार कार्ड आदि के डिजाइनिंग से लेकर प्रिंटिंग तक की प्रक्रिया को निकट से देखा और समझा। यह अवसर छात्रों के लिए महज़ एक यात्रा नहीं, बल्कि डिज़ाइन और तकनीक के अद्भुत संगम की सजीव कक्षा बन गया। जायसवाल ग्राफिक्स के प्रोपराइटर कुशाग्र जायसवाल ने ऑफसेट प्रिंटिंग की बारीकियों से विद्यार्थियों को परिचित कराते हुए बताया कि ग्राफिक डिजाइन में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह तकनीकी भ्रमण अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कंप्यूटर स्क्रीन पर लाइव डेमो के माध्यम से इमेज प्रोसेसिंग, रंग पृथक्करण, प्रूफिंग और फाइल फाइनलाइजेशन की जटिल प्रक्रियाओं को सरल व प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रों ने देखा कि कैसे एक कल्पना, एक डिज़ाइन स्क्रीन से निकलकर काग़ज़ पर जीवन का रूप लेती है। यह अनुभव न केवल छात्रों की तकनीकी समझ को सुदृढ़ कर गया, बल्कि उनमें भविष्य की संभावनाओं की एक नई चेतना भी जागृत कर गया। सीएमएस की इस प्रेरक मुहिम की सराहना करते हुए कुशाग्र जायसवाल ने कहा विद्यालय जहाँ गुणवत्तापरक शिक्षा देता है, वहीं छात्रों को व्यावहारिक अनुभव से जोड़कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करता है। इस शैक्षिक यात्रा का सफल नेतृत्व विद्यालय के शिक्षकों रमेश चन्द्र गुप्ता एवं अश्वनी सक्सेना ने किया। छात्र अंश मिश्रा, शिवा सिंह, नितिन, अविरल रस्तोगी, अभय तिवारी, आर्यन तिवारी, गर्व गुप्ता, ऐश्वर्य सिंह, अनिकेत राज, सुधांशु वर्मा, अनमोल श्रीवास्तव, मुदित गुप्ता, विराट मनार एवं उत्कर्ष वर्मा जैसे विद्यार्थियों ने इस सशक्त अनुभव में भाग लेकर ज्ञान की शक्ति को साकार रूप में अनुभव किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments