Breaking

शुक्रवार, 30 मई 2025

Lmp. मिशन इन्ट्रेक्ट में सिटी मॉण्टेसरी के छात्रों ने टटोली तकनीक की गहराई

लखीमपुर। जहाँ शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित न रहे, वहीं से आरंभ होती है जीवनोपयोगी ज्ञान की असली यात्रा। इसी संकल्प के साथ नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज द्वारा संचालित अभिनव शैक्षिक पहल "मिशन इन्ट्रैक्ट, नॉलेज इज पॉवर" के अंतर्गत आज विद्यार्थियों व शिक्षकों का एक दल पहुँचा हुंडई शोरूम, जहाँ ज्ञान की नई परिभाषा विद्यार्थियों ने अनुभव की।

इस ज्ञान-यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल उद्योग की कार्यप्रणाली, तकनीकी दक्षता, डिज़ाइन से निर्माण और उपभोक्ता तक की पूरी प्रक्रिया से परिचित कराना था। शोरूम के सेल्स मैनेजर देवेश मिश्रा व सर्विस मैनेजर चन्द्र मोहन मिश्रा ने विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें विभिन्न कार मॉडलों, उनकी इंजन तकनीक, सुरक्षा उपकरण और पर्यावरणीय प्रभाव की गहराइयों से अवगत कराया। विद्यार्थियों ने न केवल जिज्ञासा से प्रश्न पूछे, बल्कि वाहनों की तकनीकी विशेषताओं की तुलना करते हुए वास्तविक ज्ञान के रंगों को आत्मसात किया। शिक्षक अनिल गौतम ने इस भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए कक्षा की सीमाओं से परे जाकर सीखने का अद्भुत अवसर बताया और कहा ऐसे अनुभव विद्यार्थियों को शिक्षा के वास्तविक अर्थ से जोड़ते हैं जहाँ ज्ञान जीवन से मिलता है। सेल्स मैनेजर देवेश मिश्रा ने विद्यालय की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, "यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण की दिशा में एक सार्थक कदम है, जो उन्हें उद्योग और तकनीक की धरातल से जोड़ता है। इस प्रेरणादायी भ्रमण में शिक्षकों अनिल गौतम, उपदेश तिवारी, आर.के. सिंह के नेतृत्व में छात्र अचल मिश्रा, आरव कश्यप, यश वर्मा, शौर्य गुप्ता, नैतिक भारती, गगन जायसवाल, सूर्यांश, अनमोल, शांतनु, शशांक गिरि, शुभ गुप्ता, मोहित वर्मा, अभिराज रवि गौतम सहित कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह केवल एक शैक्षणिक भ्रमण नहीं था, यह था ज्ञान और अनुभव का संगम, जहाँ शिक्षा ने तकनीक से हाथ मिलाया और विद्यार्थियों ने भविष्य के सफर की एक नई दिशा पाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments