लखीमपुर। कक्षा की चौहद्दी से निकलकर जब छात्र जीवन के असली रंगों को समझने निकलते हैं, तब शिक्षा केवल पाठ्यक्रम नहीं रह जाती, वह जीवन दर्शन बन जाती है। कुछ ऐसा ही दृश्य आज उस समय सामने आया जब सिटी मॉण्टेसरी इण्टर कॉलेज के उत्साही छात्रों ने ‘‘मिशन इन्ट्रैक्ट नॉलेज इज पॉवर’’ के अंतर्गत मूसाराम ऑटो सेल्स एण्ड सर्विस सेंटर का शैक्षिक भ्रमण किया।
एल.आर.पी. चौराहा स्थित इस प्रतिष्ठान में कदम रखते ही छात्रों की आंखों में एक नई जिज्ञासा की चमक दिखाई दी। मोटरसाइकिलों के चमचमाते ढांचों और जटिल तकनीक के बीच जब जनरल मैनेजर अभिषेक तोमर ने इंजन की धड़कनों, ब्रेक सिस्टम की संवेदनशीलता और सस्पेंशन की लचीलापन पर चर्चा की, तब छात्रों ने अनुभव किया कि तकनीक भी एक कला है गूढ़, जीवंत और प्रेरक। केवल मशीनों की जानकारी नहीं, बल्कि व्यापार के समीकरण, सेवा के मूल्य, फाइनेंसिंग के विकल्प और ग्राहक संतुष्टि की बारीकियों को भी उन्होंने बारीकी से समझा। यह भ्रमण ज्ञान की नहीं, दृष्टिकोण की यात्रा थी जिसमें छात्रों ने जाना कि सफलता केवल पुस्तकों से नहीं, अनुभवों से भी जन्म लेती है। विद्यालय के शिक्षक अनिल गौतम, मुबस्सिर आफताब एवं मोहित वर्मा के सान्निध्य में जब छात्र शिवम जायसवाल, मो0 अनस, अंशुल वर्मा, नीरज मिश्रा, आयुष गिरि, अर्चित वर्मा, अथर्व तिवारी, मलय श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, हर्षित गुप्ता, प्रियांशू, अभिषेक, अचल वर्मा, नक्ष्य श्रीवास्तव, हर्षित वर्मा व वैभव वर्मा जैसी युवा प्रतिभाएँ सीखने को आतुर दिखीं, तो लगा, यही है नई पीढ़ी की उड़ान। जनरल मैनेजर तोमर ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार की पहल छात्रों में न केवल तकनीकी समझ बढ़ाती है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और करियर की दिशा में भी प्रेरित करती है। विद्यालय प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि "मिशन इन्ट्रैक्ट नॉलेज इज पॉवर" एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जहाँ हर भ्रमण, हर अनुभव, हर मुलाकात एक नई सीख लेकर आएगी और छात्रों को एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments