Breaking

गुरुवार, 22 मई 2025

Lmp . S.S.B. परीक्षा में सम्मिलित होने आई बालिकाओं के लिए हुआ रात्रि विश्राम कैंप का उद्घाटन

Lmp . S.S.B. परीक्षा में सम्मिलित होने आई बालिकाओं के लिए हुआ रात्रि विश्राम कैंप का उद्घाटन

लखीमपुर। आज S.S.B. परीक्षा में सम्मिलित होने के उद्देश्य से अन्य जनपदों से पधारी बालिकाओं के रात्रि विश्राम हेतु एक विशेष कैम्प की व्यवस्था की गई। जिसका उद्घाटन  नगर पालिका परिषद अध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव के कर कमलों से किया गया एवं इस पुनीत कार्य में सरोज शर्मा, प्रबंधक सरस्वती ज्ञान मंदिर एवं एन. एस. गोल्डन पब्लिक स्कूल का विशेष सहयोग रहा, जिनके सहयोग से बालिकाओं के लिए निःशुल्क आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
यह पहल न केवल बालिकाओं की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है, बल्कि यह शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। इस अवसर पर शिव किशोर अवस्थी, किशोरी लाल, दरोगा, विनोद गौतम, तथा श्वेता शर्मा द्वारा भी सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। सभी सहयोगकर्ताओं को इस सामाजिक सरोकार में सहभागिता हेतु हार्दिक धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments