Breaking

गुरुवार, 8 मई 2025

Lmp. निर्माण की ढिलाई पर गरजे सीडीओ खीरी, दिया डेढ़ महीने का अल्टीमेटम

🔘 निर्माण नहीं, यह भविष्य गढ़ने की नींव है, सीडीओ अभिषेक कुमार का दृढ़ संकल्प

🔘 45 दिनों का अल्टीमेटम, ताकि बच्चियों के सपनों को मिले सुरक्षित आशियाना

लखीमपुर खीरी, 08 मई। कभी-कभी कोई एक आवाज़ उठती है, जो व्यवस्था की चुप्पी को तोड़ देती है, गुरुवार को लखीमपुर खीरी में कुछ ऐसा ही हुआ, जब सीडीओ अभिषेक कुमार ने निर्माणाधीन विद्यालय भवनों की दुर्दशा देख सख्ती दिखाई। यह महज़ एक निरीक्षण नहीं था, बल्कि भावी पीढ़ी के सपनों को समय पर साकार करने की पुकार थी।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, राजापुर और कोरिया जंगल में निर्माणाधीन भवनों का दौरा करते हुए सीडीओ की आंखों में चिंता भी थी और संकल्प भी। ईंट, टाइल्स और सीमेंट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने न केवल सैंपल जांच के आदेश दिए, बल्कि कार्यदायी संस्था को कड़ा संदेश दिया  45 दिनों में कार्य पूर्ण करें, वरना कार्रवाई तय है। यह डांट नहीं थी, यह उन नन्हीं बच्चियों की आह सुनने की संवेदना थी, जिनके लिए यह भवन महज़ ईंटों की दीवार नहीं, बल्कि सपनों की सीढ़ी है। भीषण गर्मी में बंद पड़ा वाटर कूलर और ऊपरी मंजिल की उमस ने अधिकारियों की संवेदनशीलता की परीक्षा ली और सीडीओ ने बिना देरी के मूवेबल कूलर और जलशीतल व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हम सिर्फ भवन नहीं बना रहे, हम बेटियों के भविष्य की नींव रख रहे हैं। कोई भी असुविधा अब बर्दाश्त नहीं होगी।
बताते चलें यह कार्रवाई नहीं, एक आह्वान था जवाबदेही का, संवेदनशीलता का और शिक्षा के प्रति समर्पण का। उम्मीद है कि यह सख़्ती व्यवस्था को झकझोरेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक ठोस, सुरक्षित और प्रेरणास्पद वातावरण तैयार करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments