Breaking

शुक्रवार, 23 मई 2025

Lmp. प्रकृति की गोद में पल्लवित हुआ सीएमएस के छात्रों का ज्ञान, निर्मल नर्सरी बनी पाठशाला

लखीमपुर। जब शिक्षा कक्षा की चारदीवारी से निकलकर धरती की हरियाली, फूलों की मुस्कान और औषधीय सुगंध से संवाद करती है, तब विद्यार्थियों के भीतर केवल ज्ञान नहीं, जागरूकता, संवेदनशीलता और ज़िम्मेदारी भी पल्लवित होती है।

इसी उद्देश्य को साकार करती हुई सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज की अभिनव मुहिम "मिशन इन्ट्रैक्ट Knowledge is Power" के अंतर्गत आज विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रगण पहुंचे निर्मल नर्सरी, सेठ घाट रोड, लखीमपुर खीरी। गोपाल चौधरी, नर्सरी प्रमुख, ने विद्यार्थियों को पेड़ों की आत्मा, पौधों की उपयोगिता और प्रकृति के अद्भुत विज्ञान से परिचित कराया। बच्चों ने जाना कि कैसे औषधीय पौधे जैसे सहजन, गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी हमारे शरीर को रोगों से बचाते हैं और किस प्रकार प्राकृतिक चिकित्सा आज के युग में फिर से प्रासंगिक बन रही है। बच्चों की आंखों में जिज्ञासा थी, मन में आश्चर्य और हृदय में प्रकृति से पुनः जुड़ाव की ऊर्जा। ड्राइंग रूम प्लांट्स की छांव, सजावटी फूलों की महक, और खाद प्रबंधन की जानकारी उन्हें प्रकृति का सहचर बना रही थी। इस ज्ञानयात्रा का नेतृत्व कर रहे शिक्षक विकास सक्सेना और रणधीर सिंह ने बताया कि बच्चों को किताबों से इतर अनुभव कराना इस मुहिम का मूल उद्देश्य है। इस यात्रा में देवेंद्र सिंह, मोहम्मद आतिफ, अरहम अंसारी, आदित्य बक्शी, यश वर्मा, लक्ष्य बरनवाल, देवांश, सनी वर्मा, अमन चौधरी, तरुण राज, अभय सिंह, आशीष राणा सहित अनेक छात्रों ने सहभागिता की। श्री गोपाल चौधरी ने इस पहल को आवश्यक, सराहनीय और समय की मांग बताया। उन्होंने कहा जब छात्र प्रकृति को समझेंगे, तभी वे उसका संरक्षण कर सकेंगे। यही सतत विकास की सच्ची शुरुआत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments