Breaking

सोमवार, 12 मई 2025

Lmp. बुद्ध पूर्णिमा पर छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास की मिसाल बना सरस्वती विद्या मंदिर का प्रशिक्षण वर्ग

● ‘सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कॉलेज’ में विद्या भारती का संकुल स्तरीय भव्य आयोजन

लखीमपुर-खीरी, 12 मई। संकल्प, साधना और संस्कारों की त्रिवेणी बनी बुद्ध पूर्णिमा की यह पुण्यतिथि, जब ‘सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कॉलेज, मिश्राना’ में विद्या भारती योजनानुसार छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु एक दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का प्रभावशाली आयोजन हुआ।
इस बहुआयामी प्रशिक्षण वर्ग में छात्र संसद, कन्या भारती, शिशु भारती, आचार्य दक्षता, शिशु वाटिका प्रमुख व प्रान्तीय बालिका शिक्षा प्रमुख विषयों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए गए। संकुल के 14 विद्यालयों से 164 छात्रा-छात्राएं एवं 45 आचार्य-आचार्याओं की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। दीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती की वन्दना से शुभारंभित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा बाजपेयी ने स्वागत भाषण में प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की। उद्घाटन सत्र में सीतापुर सम्भाग निरीक्षक श्री सुरेश सिंह जी ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास व राष्ट्रीय चेतना का विकास होता है।
                          ● Advertisement
कार्यक्रम में साकेत सम्भाग के सम्भाग निरीक्षक अवरीश, संस्कृत बोध परियोजना के प्रान्तीय प्रमुख उत्तम कुमार मिश्र तथा बालिका शिक्षा सह-क्षेत्रीय प्रमुख  निधि द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। वर्ग अनुसार चर्चाएँ व कार्ययोजना के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यवहारिक अनुभव का अवसर मिला। समापन सत्र में डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह (संकुल प्रमुख) ने प्रशिक्षण का प्रभावशाली विवरण प्रस्तुत किया और सुरेश सिंह ने सम्मेलन की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम केवल जानकारी नहीं, संस्कार भी देते हैं। विद्यालय के प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी ने सभी सहभागियों, आयोजकों व अतिथियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इसे एक सांस्कृतिक और शैक्षिक साधना की संज्ञा दी। समापन 'वन्देमातरम्' के सामूहिक गान व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर रवि भूषण साहनी (प्रबन्धक, पं. दी. द. उपाध्याय स.वि.मं. इण्टर कॉलेज, सीबीएसई), तुषार गर्ग (कोषाध्यक्ष), नूतन गुप्ता, विमल अग्रवाल, सीए श्री अमित गुप्ता सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments