Breaking

बुधवार, 14 मई 2025

Lmp. सेवा, समर्पण और संवेदना की अनुपम मिसाल बना IKMG का स्थापना दिवस

● सेवा, समर्पण और संवेदना की अनुपम मिसाल बना IKMG का स्थापना दिवस

लखीमपुर। जब संकल्प सेवा का हो, साथ सच्चे कर्मवीरों का हो और लक्ष्य जनकल्याण का तब समाज में परिवर्तन की नींव रखी जाती है। ऐसे ही दृढ़ संकल्प और समाजसेवा की भावना का जीवंत उदाहरण बना आईकेएमजी का स्थापना दिवस, जिसे ग्रामीण इलाके के UPS विद्यालय में एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर शिक्षिका पूर्णिमा मिश्रा का सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम की गरिमा अध्यक्ष अंजुल जलोटा और पूर्व अध्यक्ष सपना कक्कड़ के नेतृत्व में और भी बढ़ गई। शिविर का शुभारंभ शहर के सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक व खत्री सभा संरक्षक मंडल के सम्मानित सदस्य डॉ. प्रदीप टंडन जी ने फीता काटकर किया। उनका आत्मीय मुस्कान के साथ उपस्थित बच्चों का स्वागत, जैसे खुद सेवा को अभिव्यक्त करता प्रतीत हुआ। 

आशा पैथोलॉजी द्वारा रक्त जांच की सुविधा दी गई और लगभग 100 बच्चों ने दंत परीक्षण करवा कर स्वस्थ जीवन की दिशा में पहला कदम बढ़ाया। फिजीशियन डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने भी अपनी सेवाओं द्वारा आम जन को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया। लेकिन इस दिन की सबसे भावुक और प्रेरक छवि तब उभरी जब संस्था ने एक बालिका की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की। यह केवल सहायता नहीं, बल्कि भविष्य को संवारने का बीजारोपण था, शिक्षा के दीप में तेल भरने का प्रयास।

 कार्यक्रम के समापन पर केक काटकर सबने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और बीते वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया। पूर्व अध्यक्ष सपना कक्कड़ ने बताया संस्था निःस्वार्थ सेवा के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है, और समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुँचाने का प्रयास करती रही है। संस्था की संरक्षिका सविता चोपड़ा के प्रेरणादायी शब्द कार्यक्रम की आत्मा बन गए। उन्होंने कहा आईकेएमजी सिर्फ संस्था नहीं, एक सोच है वो सोच जो हर पीड़ा को अपनी मानकर, समाधान का संकल्प लेती है। पाँच वर्षों से यह संस्था जो कर रही है, वह समाज के लिए एक मिसाल है। 

इस पावन अवसर को गौरवमयी बनाने में योगदान दिया श्वेता धवन, संगीता महेन्द्र, रुचि खन्ना, प्रियंका खन्ना, कविता शेखर, इति कपूर, रेनू धवन, बबली अरोरा, दिव्या धवन, संतोष, रेनुका टंडन समेत अनेक समर्पित सदस्यों ने, जिनका उत्साह और समर्पण ही आईकेएमजी की पहचान है। कुलमिलाकर सेवा ही शक्ति है, और जब समाजसेवा में नारी शक्ति अग्रणी हो तब परिवर्तन केवल स्वप्न नहीं सच्चाई बन जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments