🔘 मुख्य अतिथि अमित श्रीवास्तव, प्रेरक उद्बोधन राजेश दीक्षित का | छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
लखीमपुर (अनूप सिंह)। पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर पी.के. इंटर कॉलेज, लखीमपुर में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा लखीमपुर नगर के नगर उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे, जिनका स्वागत वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार मौर्य ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी कमलकांत राहुल ने कुशलतापूर्वक निभाई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ आरएसएस प्रचारक एवं इतिहासकार राजेश दीक्षित उपस्थित रहे, जिन्होंने रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन, शासन, समाज सुधार तथा महिलाओं के उत्थान हेतु किए गए कार्यों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कु. स्नेहा शर्मा ने प्रथम और कु. पायल वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मास्टर अर्पित प्रथम और कु. अनुष्का द्वितीय स्थान पर रहीं। विजयी छात्रों को मेडल पहनाकर मंच पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से शक्ति केंद्र संयोजक अंशुमान श्रीवास्तव, राजेश कुमार गुप्ता, आशु गुप्ता, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन को छात्रों के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments