Breaking

गुरुवार, 22 मई 2025

पूजा की तैयारियों के दौरान हुआ हादसा,पल भर की खुशियां बदल गई मातम में

गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र के नरवर में आज एक बड़ा हादसा हो गया हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत हो गई जबकि 5 युवक बुरी तरह झुलस गए।बुरी तरह झुलसे 5 युवकों में से 2 की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
नरवर गांव में आज काशी दास बाबा का पूजा का आयोजन होना था जिसकी तैयारियों में लोग लगे हुए थे 5-6 की संख्या में कुछ युवक पूजा स्थल पर हरा बॉस गाड़ रहे थे तभी अचानक पूजा स्थल के समीप गुजरे हाइटेंशन बिजली के तार से हरे बॉस में करेंट प्रवाहित होने से युवक बुरी तरह झुलस गए आनन फानन में सभी घायलों को फातिमा हॉस्पिटल मऊ के लिए ले जाया गया जहां 4 युवकों की मौत हो गई जबकि 5 बुरी झुलसे युवकों में से 2 की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।मृतकों में रविंद्र यादव उर्फ कल्लू पुत्र कन्नू यादव उम्र 29 वर्ष,गोरख यादव उम्र 29 वर्ष पुत्र कन्नू,छोटे लाल यादव उम्र 35,अमन यादव उम्र 19 वर्ष सभी मृतक नरवर के ही निवासी थे।जिसमें से मृतक युवकों में पंथी सुरेंद्र यादव के परिवार के लड़के थे।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों के बारे में लोगो से पूछताछ शुरू किया।वही इतनी बड़ी घटना होने से लोग आयोजनकर्ताओं को भी कोश रहे है।घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया हाइटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से हादसा हुआ है जिसमें 4 की मौत हुई है,5 घायल है जिसमें 2 की हालत गंभीर है,फिलहाल जो घायल है उनको चिकित्सकीय सुविधा दी जा रही है,घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments