व्यापारी नेता की बेटी ऐरम नाज ने ICSE परीक्षा में हासिल किए 90% अंक बिना ट्यूशन के शानदार सफलता, शहर और परिवार का बढ़ाया मान
प्रयागराज प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ व्यापारी नेता मोहम्मद अकरम "शगुन" की बेटी ऐरम नाज अंसारी ने ICSE बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 90% अंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। ऐरम नाज, गर्ल्स हाई स्कूल प्रयागराज की छात्रा हैं और उन्होंने यह सफलता बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के प्राप्त की है।बोर्ड परिणाम घोषित होते ही व्यापारी समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई। ऐरम की सफलता पर उनके घर और पिता की दुकान पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मोहम्मद अकरम ने बताया कि ऐरम शुरू से ही स्वाध्यायी छात्रा रही हैं और उनकी मेहनत ने आज यह मुकाम दिलाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments