मध्य प्रदेश के दतिया से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने चार शादियां कीं. गुजारा भत्ता के लिए उसकी पहली बीवी ने कोर्ट में याचिका डाली थी. जब वो कोर्ट में पहुंची तो वहां पति की चौथी बीवी के साथ उसकी बहसबाजी शुरू हो गई. बात इस कदर बिगड़ी कि दोनों एक दूसरे को मारने-पीटने लगीं. कोर्ट परिसर में खूब हंगामा हुआ. दोनों महिलाएं एक दूसरे के बाल खींचकर मारपीट कर रही थीं. यह देख वहां कई लोग एकत्रित हो गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.मामला दतिया के कुटुंब न्यायालय परिसर का है. यहां मंगलवार को दो महिलाओं के बीच मारपीट को देख वहां मौजूद लोग एकत्र हो गए. दरअसल, पहली पत्नी ने पति पर भरण पोषण का प्रकरण दायर किया हुआ था, जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने 3.19 लाख रुपए गुजारा भत्ता के रूप में अदा करने या जेल जाने का आदेश सुनाया था. इसे सुनकर फरियादी महिला की सौतन एवं ननद ने उस पर हमला कर दिया. जिला न्यायालय के कुटुंब न्यायालय परिसर में महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. न्यायालय परिसर में महिला पुलिसकर्मियों और वकीलों ने किसी तरह दोनों महिलाओं को अलग किया. एडवोकेट बाजिद अली बुखारी के अनुसार, राजदा खान की शादी कुछ साल पहले झांसी निवासी हयातउल्ला से हुई थी. कुछ साल बाद हयातउल्ला ने राजदा खान को छोड़ दिया. ऐसे में राजदा ने हयातउल्ला खान के खिलाफ भरण-पोषण का प्रकरण दायर किया था. साल 2019 में न्यायालय ने हयातउल्ला को पत्नी और बच्चे को चार-चार हजार रुपए प्रतिमाह देने का आदेश दिया था. बाद में हाईकोर्ट ने राशि बढ़ाकर पांच-पांच हजार रुपए प्रति माह कर दी. लेकिन पति ने एक भी पैसा नहीं दिया बल्कि दूसरी शादी कर ली.हयातउल्ला खान रेलवे में सेवारत है. इस बीच वाजिद अली बुखारी के मुताबिक हयात उल्ला ने एक के बाद एक चार शादियां कर लीं. न्यायालय में मंगलवार को उसके साथ उसकी बहन के अलावा चौथी पत्नी भी आई हुई थी। राजदा पर उसकी चौथी पत्नी व बहन ने हमला किया. न्यायालय में महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. चिरुला विना पुलिस ने राजदा की फरियाद पर हयातउल्ला की चौथी पत्नी और बहन के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
गुरुवार, 1 मई 2025
पति एक पत्नियां चार कोर्ट में दो बीवियों की जंग बाल पकड़कर शुरू हुई महाभारत!

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments