थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई महिला की हत्या की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर, किया गिरफ्तार...
कौशाम्बी जनपद के थाना सराय अकिल पर सूचना प्राप्त हुई कि सवारी देवी पत्नी कृष्ण कुमार पटेल उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी ग्राम बरई थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी, का शव उनके घर में पड़ा हुआ है। सूचना पर उच्चाधिकारीगण सहित थाना स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तो महिला का शव 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, कपड़े से गला कसा हुआ था तथा पहने हुए कपड़े अस्त-व्यस्त थे। घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं घटना की गम्भीरता को देखते हुये शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर निर्देशित किया गया था। कार्यवाही का विवरण- घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा मोबाइल सर्विलांस की मदद एवं अन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिस/चेकिंग की जा रही थी, इसी क्रम में आज दिनांक 27.05.2025 को थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिनेश कुमार सेन उर्फ गुड्डू पुत्र सरजू प्रसाद सेन निवासी बरई थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को बसुहार मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
पुछतांछ का विवरण- अभियुक्त दिनेश कुमार ने गहन पूछताछ करने पर बताया कि मृतका सवारी देवी को कोई औलाद नहीं थी और उनके पति द्वारा उन्हें शादी के 6-7 साल बाद ही छोड़ दिया गया था। सवारी देवी गांव में ही अकेले रहती थी उन्हे मैं दूध पहुंचाता था तथा और भी आवश्यकता के सामान उपलब्ध कराता था धीरे-धीरे मेरे और उनके बीच प्रेम सम्बन्ध हो गया तथा शारीरिक सम्बन्ध भी बनने लगे। मेरी एवं उनकी लगातार रात्रि में टेलीफोन से बात होती रहती थी तथा कभी-कभी रात्रि में ही उनके घर चला जाता था। दिनांक 23.05.2025 की रात्रि करीब 10.00 बजे मेरी उनसे बात हुई तथा मैं घर चला गया तो उन्होने दरवाजा खोला और अन्दर जाकर हमलोग थोडी देर तक आपस में बात करते रहे उसके बाद मैने उनसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिये कहा तो उन्होने तबियत खराब होने की बात करते हुए मना किया। उस समय मुझे लगा कि वह बहाना बनाकर आना कानी कर रहीं है। मैंने जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की तो उन्होनें मुझे धक्का दे दिया, इस बात से मुझे गुस्सा आ गया और मैने उनका गला कसकर दबा दिया जिससे वह हुचकने लगी। उसके बाद मैनें उनका गला कपड़े से बांधकर हत्या कर दी थी। पकड़े जाने के डर से मैं, सवारी देवी का मोबाईल लेकर चला गया तथा मोबाइल को अपने घर के पास नाली में फेंक दिया। अभियुक्त की निशादेही पर मृतका सवारी देवी का मोबाइल बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त - दिनेश कुमार सेन उर्फ गुड्डू पुत्र सरजू प्रसाद सेन निवासी बरई थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी। अनावरित अभियोग- मु0अ0सं0 131/25 धारा 103 (1)/333 बीएनएस थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी। बरामदगी का विवरण- 02 अदद मोबाइल फोन (अभियुक्त एवं मृतका का) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना सराय अकिल पुलिस व सर्विलांस टीम।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments